मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के दौरान शहर के कांवरिया पथ में किसी भी निर्माण गतिविधि पर रोक लगा दी है। कांवरियों की सुविधा के लिए निर्माण गतिविधि से पहले एसडीओ की अनुमति अनिवार्य होगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने श्रावणी मेले को लेकर विभिन्न पक्षों के साथ आयोजित बैठक में यह आदेश दिया है। बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने सभी पक्षों की बातें सुनी और जरूरी निर्देश दिये। डीएम ने मेले की तैयारी के लिए कार्य योजना बनाने और उसके लिए जरूरी कमेटियों के गठन का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को मेले के आयोजन से संबंधित उत्तरदायित्व देने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान कई जगहों पर अनधिकृत रूप से झूले, मौत का कुआं एवं कई अन्य मनोरंजक गतिविधि क...