कटिहार, जुलाई 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी श्रावणी मेला को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक की गई। बैठक में सभी उपस्थित थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा बारी बारी से अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत छोटे, बड़े सभी प्रकार के मंदिरों, गंगा नदी के घाटों की बेरिकेटिंग, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, चेंजिंग रूम की व्यवस्था इत्यादि पर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी को निदेशित किया गया के मनिहारी गंगा नदी के घाट पर विशेष रूप से बैरिकेडिंग, लाइटिंग की व्यवस्था, कावंरिया पथ पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था, श्रद्धालुओं को किसी भी प...