सुपौल, जुलाई 15 -- अत्यधिक वाहनों की आमद से हाईवे पर रेंग रही गाड़ियाँ बांका। श्रावणी मेला के चलते कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का सीधा असर भागलपुर-हंसडीहा नेशनल हाईवे (एनएच-133 ई ) पर देखने को मिला है। सोमवार देर रात से ही इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कांवरियों की भारी आमद, निजी और सरकारी वाहनों की अधिकता से हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाम की स्थिति बांका जिले के बाराहाट से लेकर बौसी जाने वाले मार्गों तक बनी हुई है। श्रावणी मेले के इस सीजन में जलाभिषेक के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ वाहनों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते ट्रकों, बसों, ऑटो और निजी गाड़ियों की रफ्तार लगभग थम गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की ओर से ट्रैफिक को निय...