समस्तीपुर, जुलाई 5 -- समस्तीपुर। श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर पांच मिनट किया गया है। इस बाबत रेलमंडल के पीआरओ आरके सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गाड़ी संख्या 05597/05598 जयनगर आसनसोल जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर बरौनी मुंगेर जमालपुर किउल झाझा जसीडीह के रास्ते सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 11 जुलाई से चलायी जायेगी। वहीं इसकी वापसी बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को होगी। उधर, ट्रेन संख्या 05545/05546 रक्सौल देवघर रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल जो सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर समस्तीपुर बरौनी मोकामा किउल जमालपुर भागलपुर के रास्त...