मुंगेर, जून 12 -- तारापुर,निज संवाददाता। 11 जुलाई से हो रहे श्रावणी मेले की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। कांवरियों की सुविधा के लिए अनुमंडल प्रशासन ने बिजली, धर्मशाला, शौचालय, स्नानागार एवं पेयजल की व्यवस्था की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है। कांवरिया पथ के दोनों ओर निजी तौर पर कांवरियों के लिए भोजन,पानी, नाश्ता,चाय आदि की अस्थायी दुकानों के निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। कुछ दुकानदार कांवरिया मार्ग के बिल्कुल सटे दुकानों का निर्माण करा रहे हैं। इससे कांवरियों को चलने में परेशानी होगी। अनुमंडल प्रशासन ने साफ किया है कि नियम के विरूद्ध किसी भी दुकान का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि श्रावणी मेला में कांवरियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभागीय स्तर पर समन्वय कर कार्य किए जा रहे हैं। क...