मुंगेर, जून 21 -- बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के काम में भी हो रही परेशानी तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला के शुरू होने में अब 20 दिन रह गये हैं। कांवरिया मार्ग को सुगम बनाने की तैयारी चल रही है। लेकिन रह-रहकर हो रही बारिश बाधा डाल रही है। कच्चे मार्ग में गंगा के बालू का बिछाया जा रहा है। बारिश के कारण मिट्टी गिली होने के साथ मार्ग पूरी तरह कीचड़मय हो गया है। जिससे काम की गति धीमी पड़ गई है। इधर, पीएचईडी की ओर से जगह-जगह बनाए गए शौचालय एवं स्नानागार की मरम्मत का काम भी भी बारिश के कारण बाधित हो रही है। चापाकलों की मरम्मत में भी परेशानी आ रही है। कांवरिया पथ पर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पोल खड़े करने और तारों की मरम्मत का कार्य बारिश से लगातार प्रभावित हो रहा है। गीली जमीन में नए पोल गाड़ना और विद्युत तार खींचना ...