भागलपुर, जून 4 -- श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। मेला से जुड़े विभिन्न विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और कार्यों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में प्रभारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि मेला के दौरान रेफरल अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित होगा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, नई सीढ़ी घाट, जहाज घाट, महिला अस्पताल, कृष्णगढ़, शिवनंदनपुर, नारदपुल कच्ची सड़क, असियाचक नारदपुल, रामपुर कमरांय, धांधी बेलारी कैंप एक और दो, गायत्री मंदिर, तेघड़ा फौल कच्ची सड़क, हेल्थ एंड वेलनेस तिलकपुर, और रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में कांवरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में कांवरियों...