सुपौल, जून 17 -- तारापुर । निज संवाददाता 11 जुलाई से आरंभ हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। शिवभक्त कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासनिक अमला एकजुट होकर कार्य में जुट गया है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल लेकर देवघर के बाबाधाम तक पदयात्रा करते हैं, ऐसे में इस बार 26 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।तारापुर एसडीओ राकेश रंजन की निगरानी में विभिन्न विभागों की टीमें काम में जुट गई हैं। कांवरियों को विश्राम देने के लिए मार्ग में बने सरकारी धर्मशालाओं की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। इन विश्राम स्थलों में बिजली,पंखा, ...