भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 20205 की तैयारी से संबंधित प्रशासनिक बैठक 23 मई को होगी। इसको लेकर सामान्य शाखा ने सभी संबंधित विभागों के प्रधान को बैठक में मौजूद रहने को भेजा है। बैठक समाहरणालय के समीक्षा भवन में शाम 4 बजे से होगी। सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मैराथन बैठक होगी। इसमें एसएसपी, एसपी नवगछिया, डीडीसी, सभी एडीएम, सभी अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, भागलपुर और सुल्तानगंज के स्टेशन मास्टर के अलावा जीआरपी थानाध्यक्षों को बुलाया गया है। बता दें कि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान ने 20 मई के अंक में श्रावणी मेला की हो रही तैयारी में देरी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के ब...