रांची, जुलाई 11 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में सावन माह की शुरुआत से ही शुक्रवार से श्रावणी मेला प्रारंभ हो गया। शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंची एवं आम्रेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर जिलावासियों के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, तालाब के किनारे बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस के जवानों को सक्रिय ह...