दुमका, जून 30 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया। इस क्रम में उनके साथ एसपी पीताम्बर खेरवार, डीडीसी व एसडीओ कौशल कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी साथ थे। बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नंदी चौक व दर्शनीयाटिकर में निर्माणाधीन टेंट सिटी, तारा मंदिर रोड, नंदी चौक से लेकर काली मंदिर पथ, दुर्गा मंदिर चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र, शिवगंगा तट, क्यू काम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, मंदिर परिसर, बासुकीनाथ मंदिरर के पूर्वी गेट ,पश्चिमी गेट, उत्तरी गेट आदि का निरीक्षण किया।इसक्रम में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस हैंगर निर्मा...