देवघर, मई 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला -2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 23 मई 2025 को श्री लोक कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची में बाबा वैद्यनाथधाम- बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी देवघर विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाले तैयारियों के अलावा सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...