लखीसराय, जून 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी श्रावणी मेला को लेकर राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें लखीसराय जिले के डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में अशोकधाम, श्रृंगी ऋषि धाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने डीएम को निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन और आपदा मित्रों को जिम्मेदारी दी जाए और सभी प्रमुख स्थलों पर जागरूकता से संबंधित होर्डिंग लगाए जाएं ताकि आपात स्थिति में तीर्थयात्रियों को समय पर सूचना मिल सके। बैठक में साफ कहा गया कि मेला क्षेत्र में किसी भी पिकअप वाहन को दो तल्ला बनाकर...