बांका, अगस्त 8 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अब समापन की ओर है। कल, 9 अगस्त को इस एक माह लंबी आस्था यात्रा का विधिवत समापन होगा। जैसे-जैसे यह धार्मिक महोत्सव अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे कांवरिया पथ पर चहल-पहल कम होती जा रही है। लेकिन कांवरियों का आस्था से भरा कारवां अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। हालांकि शुरूआती दिनों में जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवर लेकर सुल्तानगंज से देवघर तक पैदल यात्रा करते दिखते थे, वहां अब यह संख्या धीरे-धीरे घटने लगी है। कांवरिया पथ से दुकानों और सेवा शिविरों के उठने का सिलसिला शुरू हो गया है। खासकर दूर-दराज से आए अस्थाई व्यापारी अपने बोरिया-बिस्तर समेटकर वापस लौटने लगे हैं। जिससे कांवरिया पथ अब पहले जैसा जीवंत नजर नहीं आ रहा है और जगह-जगह सन्नाटा दिखने लगा...