देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। डॉक्टर सुषमा वर्मा ने गुरुवार को सदर अस्पताल के नए उपाधीक्षक के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सबसे पहले श्रावणी मेला का सफल रुप से संचालन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्रावणी मेला के दौरान देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसको लेकर सभी स्तर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अस्पताल भवन और परिसर को पूरी तरह से स्वच्छ व गंदगी रहित बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बेड व दवाई की उपलब्धता की निगराणी की जा रही है। श्रावणी मेला के दौरान दुसरे जिले से आए डॉक्टर व स्वाथ्यकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वह कैसे काम कर रहे हैं इसकी भी निगराणी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प...