भागलपुर, अगस्त 9 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को कांवरिया मार्ग पर शिवभक्तों की भीड़ वीर बाबा धाम की ओर बढ़ती रही। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही कांवरियों का जत्था उत्साहपूर्वक यात्रा करता दिखा। आज श्रावणी मेला का विधिवत समापन हो जाएगा, लेकिन शिवभक्ति का जज़्बा यहीं खत्म नहीं होगा। भादो माह में भी कांवरियों का पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचने और पूजा-अर्चना करने का सिलसिला जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...