मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2025 रविवार से शुरू हो जाएगा। प्रशासन की ओर से इसको लेकर शहर के डीएन हाई स्कूल में तैयारी की गई है। सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शाम चार बजे मेले का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम सुब्रत कुमार सेन करेंगे। इसको लेकर शनिवार को डीएम के नेतृत्व में तैयारियों की समीक्षा की गई। इसको लेकर डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। स्थानीय वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने बताया कि उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री सह सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, मेयर निर्मला साहू, उपमेयर डॉ.मोनालिसा, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, विधान पार्...