जामताड़ा, जून 27 -- जामताड़ा। श्रावणी मेला 2025 के दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रेलवे 11.07.2025 से 09.08.2025 तक आसनसोल और पटना के बीच एक स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 03511 (आसनसोल-पटना) श्रावणी मेला अनारक्षित स्पेशल 11.07.2025 और 09.08.2025 के बीच प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन आसनसोल से संध्या 5:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 01:30 बजे पटना पहुंचेगी। बताया कि 03512 (पटना-आसनसोल) श्रावणी मेला अनारक्षित स्पेशल 12.07.2025 और 10.08.2025 के बीच प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन पटना से रात 02:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:30 ब...