दुमका, जुलाई 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत सभागार में शनिवार को बासुकीनाथ में श्रावणी मेला के दौरान चिन्हित सरकारी स्थल पर पार्किंग शुल्क उठाव को लेकर खुली डाक के द्वारा बंदोबस्ती की गई। यह बंदोबस्ती नपं प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में आयोजित हुई। इसमें कुल 40 संवेदकों ने भाग लिया। जिसमें अभिषेक तिवारी ने उच्चतम (सर्वाधिक) बोली 25 लाख 52 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर डाक अपने नाम किया। जबकि आनंद शंकर झा ने 25 लाख 51 हजार रुपये की अंतिम बोली लगाई थी। बता दे कि इसमें श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर सरकारी स्थलों से छोटी एवं बड़ी वाहनों के ठहराव को लेकर पार्किंग शुल्क वसूली की जाएगी। बासुकीनाथ नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने सफल डाकवक्ता अभिषेक तिवारी को सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर ही वाहनों से पड़ाव शुल्क वसूली एवं प...