देवघर, जुलाई 26 -- देवघर। श्रावणी मेला के अवसर पर देशभर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री व पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में उपायुक्त द्वारा विशेष पहल की गई है। इसके अंतर्गत दो खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों की सतर्क निगरानी कर रहे हैं। अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में गठित टीम 1, जिसमें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, धनेश्वर प्रसाद हेम्ब्रम एवं प्रभारी खाद्य विश्लेषक चन्दन कुमार खरवार ने शुक्रवार को शिक्षा सभा चौक, एसबीआई रॉय रोड, बड़ा बाजार, झौंसागढ़ी क्षेत्र के 20 प्रतिष्ठानों की औचक जांच की। इन प्रतिष्ठानों में लड्डू एवं खोया की ऑन स्पॉट जांच की गई, जिसमें दोनों खाद्य पदार्थ सही पाए गए। इसके अतिरिक...