देवघर, जून 29 -- देवघर। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला 2025 में इस वर्ष और भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर इस वर्ष राज्य सरकार से अधिक पुलिस अधिकारी और बलों की मांग की गयी है, जिसपर गृह विभाग की ओर से स्वीकृति भी प्रदान किए जाने की सूचना है। श्रावणी मेले में विभिन्न जिलों से 15 हजार से अधिक अधिकारी और बलों को मंगाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां करायी जा रही है। नयी तकनीकों के उपयोग को लेकर तैयारी करायी गयी है। खासकर मेले में होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष तौर पर नयी तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की योजना बनायी गयीहै। भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर (आउट ऑफ टर्न दर्शन) वीआईपी, वीवीआईपी ...