देवघर, जुलाई 4 -- जसीडीह प्रतिनिधि विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर ईस्टर्न रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) आईजी अमिय नंदन सिन्हा ने शुक्रवार को जसीडीह व देवघर स्टेशन का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वारा प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया समेत स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन का महत्व काफी बढ़ जाता है। लाखों की संख्या में यात्रियों की आवाजही होती है। जसीडीह स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ उमड़ती है। श्रावणी मेला के दरम्यान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार समस्या न हो। बेहतर सुरक्षा व्यवस्था लागू करने...