बांका, जुलाई 21 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलता है। लगातार दो महीने तक चलने वाली लंबी कांवर यात्रा से लगे मेले में कांवरिया पथ से 20-25 किलोमीटर दूर तक के लोगों के साथ दूर दूर शहरों के लोग भी होटल, दुकान खोलने और मजदूरी करने आते हैं। आस पास के गांव बाजारों के कोलकाता, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, कश्मीर, चेन्नई, केरल, कर्नाटक, गोवा और अन्य शहरों में सालों भर मजदूरी करने वाले लोग श्रावणी मेला शुरू होने से पहले ही गांव घर आ जाते हैं। कोई कांवरिया पथ में जमीन खरीदकर दुकान और होटल खोलते हैं तो कोई फल और सब्जी का व्यापार शुरू करते हैं। इसके साथ साथ कांवरिया पथ के आस पास के गावों के लोग श्रावणी मेला में घूम घूम कर भजन का किताब, दातुन, फूल, अगरबत्ती, छोला भटूरा, रसगुल्ला, कोड ड...