पटना, जुलाई 10 -- श्रावणी मेला 2025 के दौरान रेल परिसरों में सुरक्षा, विधि व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण और सद्भाव बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने विशेष तैयारी की है। एडीजी (रेलवे) बच्चू सिंह मीणा ने इस संबंध में बिहार के चारों रेल एसपी को पत्र लिखा है। उन्होंने राज्यभर के सभी स्टेशनों, रेलवे ट्रैक और स्पेशल ट्रेनों की निगरानी व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिये हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती हुई है। एडीजी रेल बच्चू सिंह मीणा ने पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार और जमालपुर रेल एसपी को लिखे पत्र में श्रावण माह के दौरान अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके सामान की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर असामाजिक...