देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। सूचना भवन के सभागार में रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों के मद्देनजर सभी नव-चयनित सूचना सह सहायता कर्मियों को ब्रीफ कर उन्हें कार्य आवांटित किया गया। इसके साथ ही ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सूचना सह सहायता कर्मियों का कार्य सिर्फ बिछड़े हुए कांवरिया बंधुओं को उनके परिजन से मिलाना ही नहीं है, बल्कि पूरे सेवाभाव व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इसके लिए सभी अब जिला प्रशासन द्वारा नई तकनीकों के उपयोग का सहारा भी ले सकते हैं। अपने परिवार से बिछड़े श्रद्धालु महिला-पुरुषों के पता को ढूंढ कर उनके परिवार से उनका संपर्क करव...