देवघर, जुलाई 29 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है। बाबा नगरी आने के बाद इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसी निमित्त विगत कई वर्षों से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा श्रावणी मेला नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन नेहरु पार्क में किया जा रहा है। इस वर्ष भी रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा नेहरू पार्क पंडाल में संचालित सेवा शिविर के माध्यम से तीसरे सोमवारी को लेकर रविवार मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं की सेवा में रेडक्रॉस के चेयरमैन सहित सदस्य समर्पण व निष्ठा के साथ कांवरियों की सेवा में लगे रहे। वहीं मंगलवार को भी श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, शीतल पेय, पेड़ा स...