देवघर, जून 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। ,विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा गुरुवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर परिसर सहित बाबा मंदिर के सभी प्रमुख पहुंच पथों एवं नगर निगम क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त सह प्रशासक ने श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी नालों एवं कांवरिया पथ का विशेष मरम्मत कराने का निर्देश सहायक अभियंता पारस कुमार को दिया। इसके साथ ही श्रावणी मेला के लिए जारी निविदाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का सख्त निर्देश भी दिया। मौके पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर के बेसमेंट स्थित इलेक्ट्रिकल पैनल रूम में हो रहे पानी के रिसाव पर गंभीरता दिखाते हुए नगर आयुक्त सह प्रशासक ने उसे 7 दिनों के अंदर दुरुस्त...