मुजफ्फरपुर, जून 16 -- कुढ़नी। श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार व एसडीएम फकुली चौक पहुंचे। डीएम ने फकुली से लेकर मुजफ्फरपुर तक कांवरियों की सुरक्षा, बिजली, पेयजल, शौचालय, ठहराव की व्यवस्था, सफाई सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने फकुली से लेकर शहर तक तीन बड़े टेंट लगाने के निर्देश दिए। पदाधिकारियों को शुद्ध पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को एंबुलेंस के साथ मेडिकल कैंप लगाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...