मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सावन में बाबा गरीबनाथ मंदिर में भीड़ प्रबंधन को लेकर सुरक्षा कड़ी रहेगी। प्रशासन को पहली सोमवारी की अपेक्षा दूसरी से लेकर आखिरी सोमवारी तक कांवरियों के साथ अन्य श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने का अनुमान है। इसको देखते हुए मंदिर के बाहर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाने की तैयारी चल रही है। जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसको लेकर एसडीओ और एसडीपीओ (नगर 1 व 2) को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरी तलाशी के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। भीड़ नियंत्रण को पर्याप्त पुलिस बल के साथ बीएमपी की महिला बटालियन की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पहले की तरह महिला-पुरुषों के लिए दो भाग में बैरिकेडिंग की जाएगी। मंदिर के आस...