देवघर, जुलाई 14 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले की पहली सोमवारी को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना के मद्देनजर रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सशक्त करने का दावा किया है। जसीडीह स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम जरूरी इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की बोगियों में आरपीएफ और जीआरपी जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। विशेष रूप से महिला कांवरियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन...