देवघर, जुलाई 9 -- श्रावणी मेला : नो इंट्री, वन-वे, रुट डायर्वट जोन चिन्हित - बाबा वैद्यनाथ मंदिर क्षेत्र को किया गया पूर्णत: प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित - शहर में 6 प्रवेश निषेध बिंदु, 30 से अधिक जगहों में ऑटो-टोटो पर रोक - राजकीय श्रावणी मेला : यातायात व्यवस्था को बरती जा रही विशेष सख्ती देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त एवं अन्य सभी पदाधिकारियों, बस, ट्रक, टैंपू, टोटो ऑनर्स एसोशिएसन के साथ बैठक कर रुट लाइन जारी कर दिया गया। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। शहरी क्षेत्र में विधि एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने, पब्लिक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सरलीकरण तथा अन्य आवश्...