देवघर, जुलाई 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान देवघर नगर निगम द्वारा 23 जुलाई तक 40 लाख 39 हजार रुपए का राजस्व संग्रह किया है। मिली जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय बस पड़ाव बाघमारा में अस्थायी वाहन पड़ाव एवं शौचालय की सैरात से प्राप्त राशि 24 लाख 70 हजार रुपए है। इसके साथ ही अंतरराज्यीय बस पड़ाव बाघमारा पड़ाव स्थल के 2 दुकान से प्राप्त राशि 1 लाख 10 हजार रुपए, शिवगंगा स्थित नेहरु पार्क क्लॉक रुम तथा शौचालय से प्राप्त सैरात की राशि 3 लाख रुपए, श्रावणी मेला में होर्डिंग से प्राप्त राशि 11 लाख 25 हजार रुपए एवं श्रावणी माह में 23 जुलाई तक अतिक्रमणकर्ताओं से प्राप्त दंड शुल्क की राशि 34 हजार रुपए है। इस प्रकार देवघर नगर निगम ने श्रावणी मेले में 40 लाख 39 हजार रुपए का राजस्व संग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...