मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेन से सफर करने वाले कांवरियों को ऑन डिमांड बगैर लहसून-प्याज का खाना परोसा जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्डर बुक करना होगा। इसमें जैन फूड (बिना लहसून-प्याज के) का चयन करना होगा। यात्रा का पूर्ण विवरण भी ऑर्डर देते समय देना होगा। इसके बाद यात्रियों को उनके सीट पर ही बगैर लहसून-प्याज का खाना उपलब्ध हो सकेगा। इधर, स्टेशनों पर स्थापित आईआरसीटीसी से संचालित फूड प्लाजा में भी पूरे सावन बिना लहसून-प्याज का खाना मिलेगा। इसे लेकर आईआरसीटीसी ने फूड प्लाजा संचालको को निर्देश दिया है। इसके अलावा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। यूपीआई और स्कैनर से बिल भुगतान की सेवा भी अनिवार्य की गई है। आईआरसीटीसी के मुजफ्फरपुर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कांवरियों को बगैर लहसून...