मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता श्रावणी मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए कांवरिया मार्ग में रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। अभी कई जगहों पर लाइट के अभाव या तकनीकी कारणों से रात में अंधेरा रहता है। इसको देखते हुए सावन माह शुरू होने से पहले कांवरिया मार्ग या बाबा गरीबनाथ मंदिर से जुड़ी अन्य सड़कों पर आवश्यकता के अनुसार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इसकी जिम्मेवारी नगर आयुक्त को दी गई है। साथ ही अपर समाहर्ता के स्तर से रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर या लाइट आदि के इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा गरीबनाथ मंदिर से लेकर कांवरिया मार्ग और ठहराव स्थलों तक साफ-सफाई का इंतजाम भी नगर निगम करेगा। इसके लिए सफाईकर्मियों की अलग-अलग टीमों की तैनाती होगी। झाड़ू लगाने और कचरा उठाव का काम दिन-रात होगा। सफाई के स...