भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त के साथ 20 जून को होने वाली बैठक से पहले जिलाधिकारी स्वयं मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर 19 जून की शाम 3.30 बजे तमाम संबंधित पदाधिकारियों को सुल्तानगंज स्थित जहाज घाट (नमामि गंगे घाट) पर उपस्थित होकर स्थल निरीक्षण में शामिल होने को कहा गया है। सामान्य शाखा से सभी पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। डीएम के निरीक्षण के दौरान एसएसपी, डीडीसी, सभी एडीएम, डीटीओ, एसडीओ, सभी अभियंता, स्मार्ट सिटी के जीएम, सुल्तानगंज के सीओ, बीडीओ, सुल्तानगंज व बाथ के थानेदार के साथ-साथ बांका के आरसीडी के कार्यपालक अभियंता और बांका के प्रभारी पर्यटन पदाधिकारी को मौजूद रहने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...