देवघर, जुलाई 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ मंदिर देवघर कार्यालय के प्रशासनिक भवन में 4 जुलाई 2025 को संध्या 6 बजे उपायुक्त सह प्रशासक बाबा वैद्यनाथ मंदिर देवघर नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वैद्यनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित प्रशासन एवं स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ श्रावणी मेला 2025 के सफल संचालन को लेकर समन्वय बैठक निर्धारित की गई है। इस समन्वय बैठक में तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ पंडा समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य बुद्धिजीवी को भी आमंत्रित किया गया है। इस समन्वय बैठक के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी बाबा वैद्यनाथ मंदिर देवघर रवि कुमार द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर देवघर के मुख्य पुजारी एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर के अध्यक्ष/महामंत्री के नाम पत्र प्रेषित ...