देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ की कृपा से राजकीय श्रावणी मेला 2025 जिला प्रशासन के प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। मेले में लाखों की संख्या में बाबाधाम पहुंचे कांवरियों को निरंतर और सहज स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सराहनीय रही। इसी योगदान को लेकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मेला ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 71 चिकित्सा पदाधिकारी व पारा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में सिविल सर्जन डा. युगल चौधरी ने सभी सम्मानित कर्मियों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि श्रावणी मेला जैसा विशाल आयोजन केवल एक विभाग के बूते संभव नहीं हो सकता। यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि लाखों श्रद...