भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बाबाधाम जाने से पहले सुल्तानगंज से गंगाजल लेने वाले कांवरिया इस बार हैवी ट्रैफिक में नहीं फंसेंगे। भागलपुर प्रशासन ने सुल्तानगंज से लेकर धांधी बेलारी तक पार्किंग की सुविधा बढ़ाने की तैयारी की है। इस बार व्यवस्था इस तरह है कि मेला क्षेत्र के चारों ओर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। गंगा घाटों पर कांवरिया के लिए दो गेट बनाए गए हैं। एंट्रेंस व एग्जिट गेट होने से मुख्य सड़क पर भीड़ एकत्र नहीं हो सकेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए और भी कई काम किए गए हैं। श्रावणी मेला नजदीक आता देख कांवरिया पथ में पांच तक सारा काम करने का डीएम का निर्देश है। मेला सेल के प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश सिंह ने बताया कि मेला अवधि के दौरान वाहनों के ठहराव स्थल को चयनित करने का काम एसडीओ के मार्गदर्शन में सुल्तानगंज के सीओ ने तय किया है।...