देवघर, जुलाई 29 -- जसीडीह। श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और अहम कदम उठाया है। अब आसनसोल और गोरखपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो 28 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन संचालित होगी। ट्रेन संख्या 03527 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन रात 9 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03528 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल 29 जुलाई से 11 अगस्त तक दोपहर 1:45 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 3:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों जैसे चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह सहित कुल 12 स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए...