देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के आठवें दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गई। बाबा वैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में कांचा जल और सरकारी पूजा के बाद अहले सुबह 4:22 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। श्रावणी मेला के आठवें दिन बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख 66 हजार 868 रही। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार शुक्रवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर में लगाए गए बाह्य अर्घा के माध्यम से 42 हजार 539 श्रद्धालु व आंतरिक अर्घा से 1 लाख 16 हजार 874 श्रद्धालु एवं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 7 हजार 455 श्रद्धालुओं ने बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...