मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- फोटो : सतीश मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के रामदयालु सिंह महाविद्यालय में पर्यटन विभाग की ओर से टेंट सिटी में आयोजित श्रावणी मेला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने रविवार की देर रात समां बांध दिया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में प्रस्तुति दी गई थी। शिव भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति से कांवरिए झूम उठे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना 'आहो गणनायक देवता, सुमिरन में होई न सहाय... से हुई। उसके बाद एक से बढ़कर एक शिव-पावर्तती भजनों की प्रस्तुति हुई। लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सामयिक परिवेश की ओर से सविता राज ने भी भजनों और गजलों की अपनी शानदार प्रस्तुति दी। डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने दर्शकों की फरमाइश पर संस्था की अध्यक्षा एवं वरिष्ठ साहित्यकार ममता मेहरोत्रा क...