रांची, जून 9 -- खूंटी। श्रावणी मेला 2025 के आयोजन को लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में रविवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव ने की। बैठक में भक्तों के लिए सुविधाएं बढ़ाने, पूजा-पाठ, साफ-सफाई, लाईटिंग, श्रृंगार, रुद्राभिषेक, कीर्तन मंडली और स्नानागार व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि श्रावण में लाखों कांवरिये यहां आते हैं, ऐसे में समिति पूरी तरह सजग है। बैठक में कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस बार भी मेला भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...