नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Sravani Mela 2025: सावन माह शुरू होने में हफ्तेभर का समय बचा है। हाजीपुर के पहलेजा से गंगाजल उठाकर सावन में देश विदेश से आए लाखों शिवभक्त मुजफ्फरपुर में बाबा गरीनाथ का जलाभिषेक हर साल करते हैं। फिर भी शहर में कांवरिया मार्ग की समस्याएं दूर नहीं हो सकी हैं। जिला प्रशासन की टीम के निरीक्षण में बुधवार को रामदयालु से साहू रोड तक दस जगह से अधिक खुले नाले मिले। वहीं, कांवरिया मार्ग में किसी भी बिजली के पोल की ना तो घेराबंदी की गई है और ना प्लास्टिक ही लपेट गया है। अधिकारियों ने काम में तेजी लाते हुए इसे गुरुवार से ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के नेतृत्व में जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने कांवरियों के जिले के प्रवेश स्थल फकुली से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया मार्ग का निरीक्षण किया। इसमें ...