भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सावन माह में गंगा जल भरकर शिवालयों तक जाने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं को इस बार भागलपुर नगर निगम बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा। निगम ने इसको लेकर एक विशेष कार्ययोजना तैयार की है। नगर निगम के नगर प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि छह प्रमुख गंगा घाटों का चयन किया गया है। इन घाटों में बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी हनुमान घाट, एसएम कॉलेज घाट, मुसहरी घाट और बूढ़ानाथ घाट शामिल हैं। मुख्य पहल के तहत इन चयनित गंगा घाटों पर और वहां तक पहुंचने वाले रास्तों पर कारपेट बिछाई जाएगी। निगम के पदाधिकारियों का मानना है कि यह पहल कांवर यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। फिसलन से बचाव: गंगा घाटों की सीढ़ियों पर अक्सर...