बांका, मई 24 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। सावन के बाद वीरान पड़ी कांवरिया पथ पर हलचल शुरू हो गई है। महज 47 दिन बाद कांवरिया पथ पर देश-विदेश से आने वाले कांवरियों का रैला फिर देखने को मिलेगा। हालांकि इतने कम समय बचने के बाद भी श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी धरातल पर नहीं दिखाई दे रही है। कांवरिया पथ के निरीक्षण का दौर भी शुरू नहीं हुआ है। जबकि स्थानीय लोग मेले की तैयारी में जुट गए हैं। श्रावणी मेले को लेकर कांवरिया पथ से सटे जमीन मालिकों, दुकानदारों सहित अन्य व्यापार करने वालों में खुशी का माहौल है। उन्हें उम्मीद है कि बंजर रहने वाली जमीन भी सावन महीना को लेकर सोना उगलेगी। मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिदिन लाख से डेढ़ लाख लोग कांवरिया पथ से गुजरते हैं। जिसके भरोसे महीने भर कमाई कर क्षेत्रवासी साल भर पूरे प...