भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष है। एक ओर सुल्तानगंज में प्रशासनिक और विभागीय गतिविधियां तेज हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर भागलपुर के प्रमुख गंगा घाट, जहां से लाखों कांवरिया और श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम, जेठौर नाथ धाम और गोनू धाम के लिए जल भरकर प्रस्थान करते हैं, नगर निगम और जिला प्रशासन की उदासीनता का शिकार बने हुए हैं। बदहाल एसएम कॉलेज घाट: गंदगी और प्रशासनिक अनदेखी शहर के सबसे प्रमुख एसएम कॉलेज घाट पर हर साल सावन में लाखों की संख्या में कांवरिया और श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन वर्तमान में इस घाट का हाल बदहाल है। न तो यहां कोई साफ-सफाई हुई है और न ही इसके लिए किसी प्रकार का प्रयास शुरू किया गया है। घाट की सीढ़ियों से लेकर किनारे तक चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। स्थानीय नीलमणि सिंह और राज...