मधेपुरा, जून 30 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बाबा नगरी सिंहेश्वर में 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी तेज हो गई है। मंदिर परिसर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन चौकस हो गया है। डीएम सह मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने रविवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में साफ- सफाई, श्रद्धालु के विश्राम, आवागमन सुचारु बनाए रखने आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत को मंदिर परिसर में सफाई के लिए पालीवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। शिवगंगा की सफाई की जिम्मेदारी भी नगर पंचायत को दी गई। भवन प्रमंडल को बैरिकेडिंग लगाने, पीएचईडी को अस्थायी शौचालय और चापाकल लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सावन में श्रद्धालुओं के बड़ी त...