बांका, अगस्त 7 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अब समापन की ओर है, लेकिन भोलेबाबा के प्रति श्रद्धा का जोश अभी भी चरम पर है। महज तीन दिन शेष रहने के बावजूद कांवरियों का जत्था अब भी सुल्तानगंज से देवघर की ओर लगातार बढ़ रहा है। चान्दन प्रखंड के जदयू उपाध्यक्ष तारणी यादव ने सपत्नी बाबा धाम की यात्रा पर हैं। उन्होंने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से लगातार कांवर यात्रा कर रहे हैं और इस वर्ष की यात्रा उन्हें विशेष रूप से सुखद लगी। कांवरिया पथ पर गंगा की महीन बालू बिछाए जाने से पैदल यात्रा बेहद सहज और आरामदायक हो गई है। श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था पर संतोष जताया। कहा कि पेयजल, स्वास्थ्य, विश्राम एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था होने से इस बार की यात्रा और भी भव्य एवं व्यवस्थित प्रतीत हो रही है।क...