भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला 2025 के लिए भागलपुर जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी कांवरियों के लिए व्यापक इंतजामों में जुट गया है। सुल्तानगंज में जहां जिला प्रशासन विशेष व्यवस्था कर रहा है, वहीं भागलपुर नगर निगम शहरी क्षेत्र से गंगाजल लेकर रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को कई खास सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी में है। नगर निगम की योजना शाखा और रोशनी शाखा इन तैयारियों को लेकर विशेष रूप से सक्रिय है। संबंधित शाखाओं और प्रभागों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। नगर निगम की योजना है कि शहरी क्षेत्र में स्थित छह प्रमुख गंगा घाटों पर कांवरियों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। जहां से वे जल भरकर अपनी यात्रा शुरू करते हैं। इन घाटों में बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी हनुमान घाट, एसएम कॉलेज घाट, मुसहरी घाट...