भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर शहर के कई प्रमुख गंगा घाटों पर भी नगर निगम की ओर से व्यवस्थित इंतजाम किये गये थे। देर शाम तक शहरी क्षेत्र के जहाज घाट, बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, रिवर फ्रंट घाट आदि जगहों पर साफ-सफाई से लेकर रोशनी के बेहतर इंतजाम किये गये थे। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर इन घाटों पर बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी। इधर गंगा घाटों से जल भर कर रवाना होने वाले कांवरियों के लिए अप्रोच रोड पर भी साफ-सफाई, कचरे का उठाव, चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव आदि किया गया था। हालांकि दिन में जल भर कर निकलने वाले कांवरियों को भोलानाथ पुल के नीचे जमे हुए पानी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर तक भोलानाथ पुल के नीचे पानी का जमाव था। जिसे दोपहर ब...